ऑस्ट्रेलिया- न्यूजीलैंड के बीच नंवबर में होगा पहला डे नाइट टेस्ट मैच

Updated: Tue, Jun 30 2015 10:10 IST

30 जून, नई दिल्ली (CRICKETNMORE) । काफी लंबे विचार विमर्श के बाद आखिरकार अब पहला डे- नाइट मैच खेला जाना तय हो गया है। इसी साल नवंबर में एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया औऱ न्यूजीलैंड के बीच दूधिया रोशनी में गुलाबीं गेंद से पहला डे- नाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा। 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की की एक रिर्पोट के अनुसार यह मुकाबला 27 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच खेला जाएगा। यह ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच होगा। यह मैच खासतौर पर तैयार की गई गुलाबी कूकाबूरा गेंद से खेला जाएगा। 

क्रिकेट ऑस्ट्रेसिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड ने कहा कि डे नाइट टेस्ट मैच में क्रिकेट प्रेमियों को तरजीह मिलेगी और खेल के इस सबसे बड़ें प्रारूप को बढ़ावा मिलेगा।

माना जा रहा है किए एडिलेड के स्थानीय समयानुसार यह टेस्ट मैच दोपहर ढाई बजे से रात के साढ़े नौ बजे तक चलेगा। 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें