रोहित शर्मा बोले, इस कारण दिल्ली से अपना पहला मुकाबला हार गई मुंबई इंडियंस

Updated: Mon, Mar 25 2019 10:25 IST
Twitter

25 मार्च (CRICKETNMORE)| विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (नाबाद 78) के बाद गेंदबाजों के शानदार गेंदबाजी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने यहां खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के अपने पहले मैच में रविवार को तीन बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस को 37 रन से हरा दिया। दिल्ली ने यहां वानखेड़े स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 213 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर मुंबई को 19.2 ओवर में 176 रन पर समेट दिया।

इस हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने निराशा जताते इसके लिए खराब गेंदबाजी को जिम्मेदार बताया।

रोहित ने हार पर निऱाशा जताते हुए कहा,“ज्यादातर टीमों के लिए पहला मैच हमेशा मुश्किल होता है क्योंकि टीम में कई नए खिलाड़ी होते हैं। हमनें आज काफी गलतियां की, जिसकी वजह से हम मैच हारे। हम पहले 10 ओवरों में मैच में थे लेकिन जिस तरह से ऋषभ ने बल्लेबाजी की, हमें उसे श्रेय देना होगा। हमनें गेंदबाजी में गलती की और अपने प्लान को अंजाम देने में असफल रहे। लेकिन ऐसा होता है क्योंकि टीम में कई नए खिलाड़ी हैं औऱ समझनें में थोड़ा समय लगता है। लेकिन हम प्रोफेशनल क्रिकेटर हैं और हमें गलतियों से जल्द से जल्द सीख लेने की जरूरत है।”

मुंबई इंडियंस अपना अगला मुकाबला 28 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलेगी। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें