बिना कोई रन बनाकर भी रहाणे के नाम दर्ज हुआ यह खास रिकॉर्ड

Updated: Mon, Nov 28 2016 00:55 IST

28 नवंबर, मोहाली (CRICKETNMORE)। मोहाली में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक भारत की टीम 6 विकेट पर 271 रन बना लिए हैं। भारत की टीम इंग्लैंड से केवल 12 रन पीछे हैं। इस समय अश्विन 57 और रवींद्र जडेजा 31 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

झटका: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान

भारत के तरफ से रहाणे अकेले बल्लेबाज हैं जो बिना कोई रन बनाकर आउट हुए। ऐसा होते ही रहाणे ने अपने बल्लेबाजी से एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

VIDEO: पार्थिव पटेल से बल्लेबाजी के दौरान हुई ऐसी गलती कि कोच कुंबले से हंसे बिना नहीं रहा गया

अपने घर में टेस्ट खेलते हुए  19 पारियों के बाद यह पहली बार हुआ जब रहाणे बिना कोई रन बनाकर आउट हुए। इन दिनों रहाणे फॉर्म में नहीं है।

OMG: भारत के इस युवा बल्लेबाज ने तोड़ा रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को

आपक बता दें कि राहणे का रिकॉर्ड शानदार रहा है लेकिन दुर्भाग्य से इस सरीज में रहाणे अभी तक कोई बड़ा कमाल नहीं कर पाए हैं। VIDEO: कोहली की गलती ने करूण नायर को कराया रन आउट, कोहली हुए खामोश

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें