1st Test: विराट का अर्धशतक गया बेकार, साउथ अफ्रीका ने तीसरे दिन ही भारत को पारी और 32 रन से दी करारी हार

Updated: Thu, Dec 28 2023 20:41 IST
1st Test: विराट का अर्धशतक गया बेकार, साउथ अफ्रीका ने तीसरे दिन ही भारत को पारी और 32 रन से दी करारी (Image Source: Google)

साउथ अफ्रीका ने भारत को दो मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे दिन ही पारी और 32 रन से हरा दिया। भारत की तरफ से दूसरी पारी में सिर्फ विराट कोहली ही अर्धशतक जड़ सके। भारत की तरफ से दूसरी पारी में दो ही बल्लेबाज डबल डिजिट में पहुंच सके। साउथ अफ्रीका की तरफ से स्टैंड इन कप्तान डीन एल्गर, कागिसो रबाडा, मार्को यानसेन ने शानदार प्रदर्शन किया। 

दूसरी पारी में भारत 34.1 ओवर में 131 के स्कोर पर ढेर हो गयी। भारत की तरफ से दूसरी पारी में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 82 गेंद में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 76 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। दूसरी पारी में भारत की तरफ से शुभमन गिल 26(37) रन, यशस्वी जायसवाल 5(18) और रोहित शर्मा 0(8) के स्कोर पर आउट हो गए। साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट नांद्रे बर्गर को मिले। 3 विकेट मार्को यानसेन को मिले। 2 विकेट कागिसो रबाडा ने चटकाए। 

साउथ अफ्रीका पहली पारी में 108.4 ओवर में 408 के स्कोर पर ढेर हो गया। कप्तान टेम्बा बावुमा हैमस्ट्रिंग के कारण बल्लेबाजी करने के लिए नहीं उतरे। साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा रन डीन एल्गर ने बनाये। उन्होंने 287 गेंद में 28 चौको की मदद से 185 रन की शतकीय पारी खेली थी। उनके अलावा मार्को यानसेन ने 84(147)* और डेब्यूटेंट डेविड बेडिंघम ने 56(87) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। एल्गर ने बेडिंघम के साथ 131 (182) और यानसेन के साथ 111 (199) रन जोड़े। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट जसप्रीत बुमराह ने हासिल किये। मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए। एक-एक विकेट प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर और रविचंद्रन अश्विन को मिला। 

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा। 

Also Read: Live Score

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: डीन एल्गर, एडेन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, कागिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें