129 साल में पहली बार हुआ ऐसा, एक दिन ही खेले गए इन 2 बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच

Updated: Fri, Apr 16 2021 04:54 IST
Cricket Image for 129 साल में पहली बार हुआ ऐसा, एक दिन ही खेले गए इन 2 बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट के मै (Image Source: Twitter)

क्रिकेट के मैदान पर आए दिन कोई ना कोई रिकॉर्ड बनता रहता है। लेकिन 15 अप्रैल (गुरुवार) को कुछ ऐसा हुआ जो 129 साल में पहले कभी नहीं हुआ

इंग्लैंड में पहला आधिकारिक काउंटी चैंपियनशिप मुकाबला साल 1890 में खेला गया था। जबकि ऑस्ट्रेलिया की घरेलू फर्स्ट क्लास क्रिकेट टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड का पहला मैच 1892 में खेला गया था। आज (15 अप्रैल) पहली बार ऐसा हुआ है जब इन दोनों टूर्नामेंट के मुकाबले एक ही दिन खेले जा रहे हैं।  

बता दें कि शेफील्ड शील्ड के पहले 8 मैच होने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इंटरनेशनल क्रिकेट औऱ बिग बैश लीग के कारण 3 महीने के लिए स्थगित कर दिया था। फिलहाल शेफील्ड शील्ड का फाइनल मुकाबले क्वीसलैंड और न्यू साउथ वेल्स के बीच ब्रिस्बेन के एलन बॉर्डन फील्ड पर खेला जा रहा है।

भारत के नजरिए से भी आज कुछ खास है। टीम इंडिया के टेस्ट स्पेशलिस्ट हनुमा विहारी आज काउंटी मैच खेल रहे हैं। नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर नॉटिंघमशायर के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में विहारी वारविकशायर की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें