IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स-दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों ने मिलकर बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
दिल्ली कैपिटल्स औऱ राजस्थान रॉयल्स के बीच गुरुवार (15 अप्रैल) को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल मुकाबले में दोनों ही टीमों के टॉप बल्लेबाज फ्लॉप रहे। दिल्ली ने अपने पहले चार विकेट सिर्फ 37 रन, वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की आधी टीम सिर्फ 42 रन के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गई थी।
दोनों टीमों का टॉप ऑर्डर फ्लॉप होने के चलते आईपीएल में एक अनोखा रिकॉर्ड बन गया। आईपीएल के 14 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब दोनों पारियों में पहले 4 विकेट बिना किसी बल्लेबाज के दहांई के आंकड़े तक पहुंचे गिरे हों।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम के लिए पृथ्वी शॉ (2), शिखर धवन (9), अंजिक्य रहाणे (8) और मार्कस स्टोइनिस (0) दहांई का आंकड़ा नहीं छू पाए।
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान के लिए जोस बटलर (2), मनन वोहरा (9), कप्तान संजू सैमसन (4) और शिवम दुबे (2) भी दहाई का आंकड़ा छूने में नाकाम रहे।
दिल्ली कैपिटल्स की पारी के दौरान एक भी छक्का नहीं रगा। आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब वानखेड़े स्टेडियम में एक पारी में कोई भी बल्लेबाज छक्का नहीं मार पाया है।