शुभमन गिल-ऋषभ पंत और अश्विन ने तिकड़ी ने शतक ठोककर रचा इतिहास, 90 साल में पहली बार बना गजब रिकॉर्ड
India vs Bangladesh 1st Test Records: भारतीय क्रिकेट टीम ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को जीत के लिए 515 रनों, का विशाल लक्ष्य दिया। भारत के लिए इस मैच में पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन ने वहीं दूसरी पारी में शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शतक लगाया। इसके साथ ही इस मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बन गया।
अश्विन ने पहली पारी में 133 गेंदों में 133 रन (11 चौके और 2 छक्के) बनाए। दूसरी पारी में गिल ने 176 गेंदों में नाबाद 119 रन (10 चौके और 4 छक्के), वहीं पंत ने 128 गेंदों में 109 रन (13 चौके और 4 छक्के) की पारी खेली।
एमएब चिदंबरम स्टेडियम में 90 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब एक टेस्ट में तीन भारतीय खिलाड़ियों ने शतक लगाए। बता दें कि इस मैदान पर पहला टेस्ट मैच फरवरी 1934 में भारत औऱ इंग्लैंड के बीच खेला गया था।
गौरतलब है कि भारत ने गिल और पंत के शतक के दम पर दूसरी पारी 4 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाकर घोषितक कर दी। पहली पारी में मिली 227 रन की बढ़त के चलते बांग्लादेश को सामने विशाल लक्ष्य रखा।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद खराब शुरूआत मिली लेकिन भारतीय टीम ने पहली पारी में 376 रन बनाए थे, जिसमें अश्विन के अलावा रविंद्र जडेजा ने 86 रन और यशस्वी जायसवाल ने 56 रन की पारी खेली थी। जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम पहली पारी मे 149 रन पर ऑलआउट हो गई।