5 शतक सब बेकार, टीम इंडिया के नाम दर्ज हुआ बदनसीब रिकॉर्ड, 148 साल में पहली बार हुआ ऐसा
India vs England 1st Test Record: इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स के हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को पांच विकेट से निराशाजनक हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही मेजबान टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत द्वारा मिले 371 रनों की लक्ष्य को इंग्लैंड ने 5 विकेट गवाकर आसानी से हासिल कर लिया।
भारत के लिए इस मुकाबले में पहली पारी में शुभमन गिल ने 147 रन, ऋषभ पंत ने 134 रन और यशस्वी जायसवाल ने 101 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में केएल राहुल के बल्ले से 137 रन और पंत के बल्ले से 118 रन आए। टेस्ट क्रिकेट के 148 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब पांच व्यक्तिगत शतक लगने के बावजूद भी एक टीम को हार का सामना करना पड़ा हो।
बता दें कि आखिरी बार 1928 में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में चार व्यक्तिगत शतक के बावजूद इंग्लैंड के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा था।
इंग्लैंड की शानदार जीत के हीरो रहे बेन डकेट , जिन्होंने लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी इंग्लैंड के लिए 149 रन की धमाकेदार पारी खेली। वह पहले ओपनिंग बल्लेबाज बने,जिन्होंने भारत के खिलाफ चौथी पारी में शतक लगाया है।
डकेट ने साथी ओपनर जैक क्रॉली के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 188 रन जोड़े, जिसमें क्रॉली का योगदान 65 रन का का था। हालांकि दोनों खिलाड़ियों को भारतीय खिलाड़ियों की खराब फील्डिंग से जीवनदान मिला। क्रॉली का 42 रन औऱ डकेट का 97 रन के निजी स्कोर पर कैच छूटा, जिसका भारत को खामियाजा भुगताना पड़ा।
Also Read: LIVE Cricket Score
भारत ने इस मुकाबले की पहली पारी में 471 रन औऱ दूसरी पारी में 364 रन बनाए। दोनों पारियों को मिलाकर कुल 835 रन, भारतीय टेस्ट इतिहास में पहली बार ऐसा है जब टीम को एक मैच में 800 से ज्यादा रन बनाने के बावजूद भी हार का सामना करना पड़ा है।