Asia Cup 2023: टीम इंडिया के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड, 49 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार (12 सितंबर) को एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम 49.1 ओवर में 213 रनों पर ऑलआउट हो गई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 80 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद 133 रन के अंदर सभी 10 विकेट गिर गए।
श्रीलंका के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए वा वेल्लालागे ने 10 ओवर में 40 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। वहीं असलंका ने 7 ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट अपने खाते में डाले। वहीं महीश तीक्षणा ने 1 विकेट लिया। श्रीलंका के लिए सभी 10 विकेट स्पिनर ने चटकाए। 49 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक वनडे मैच में भारत ने सभी 10 स्पिनरों के खिलाफ गवांए हैं।
भारत के लिए रोहित ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए। वहीं केएल राहुल ने 39 रन और ईशान किशन ने 33 रन की पारी खेली। भारत के छह खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए। अक्षर पटेल ने 26 रन बनाए। जिसके चलते टीम इंडिया का स्कोर 200 के पार पहुंचाया।
14वीं बार ऑलआउट
Also Read: Live Score
श्रीलंका ने लगातार 14वें वनडे मैच में विरोधी टीम को ऑलआउट किया है, जो कि एक रिकॉर्ड है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम है, जिन्होंने लगातार 10 वनडे मैच में विरोधी टीम को ऑलआउट किया है।