साउथ अफ्रीका ने रोका विजय रथ, विराट कोहली की कप्तानी में पहली बार सीरीज हारा भारत

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

17 जनवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। लुंगी नगीदी की कहर बरपाती गेंदबाजी की बदौलत सेंचुरियन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 135 रन से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान टीम ने टेस्ट सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है। इस हार के साथ ही विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया की सीरीज जीत का विजय रथ रूक गया। स्कोरकार्ड

कोहली की कप्तानी में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया पहली बार कोई सीरीज हारी है। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने लगातार 10 सीरीज जीती हैं। भारतीय टीम ने 3 साल बाद कोई टेस्ट सीरीज हारी है। भारत ने आखिरी टेस्ट सीरीज 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हारी थी। उसी सीरीज में महेंद्र सिंह धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

कोहली ने उस सीरीज में भी दो मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की थी। मेजबान टीम ने चौथी पारी में भारत के सामने 287 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे भारतीय टीम हासिल नहीं कर पाई और 50.2 ओवरों में 151 रनों पर ही ढेर हो गई। मेहमान टीम के लिए सबसे ज्यादा 47 रन रोहित शर्मा ने बनाए। उनके अलावा मोहम्मद शमी ने 28 रनों का योगदान दिया।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

चेतेश्वर पुजारा और पार्थिव पटेल ने 19-19 रनों की योगदान दिया। भारत के सिर्फ यही चार बल्लेबाज दहाई के अंक में पहुंच पाए। साउथ अफ्रीका के लिए पदार्पण करने वाले नगिडी ने सर्वाधिक छह विकेट लिए। उनके अलावा कागिसो रबादा ने तीन सफलताएं हासिल कीं। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें