IND vs NZ: रविंद्र जडेजा ने 10 विकेट लेकर तोड़ा महान बिशन सिंह बेदी का रिकॉर्ड, पहली बार हुआ ऐसा कारनामा

Updated: Sun, Nov 03 2024 10:45 IST
Image Source: Twitter

भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहार रच दिया। जडेजा ने इस मुकाबले में कुल 120 रन देकर 10 विकेट अपने खाते में डाले। जिसमें उन्होंने पहली पारी में 65 रन देकर 5 विकेट और दूसरी पारी में 55 रन देकर 5 विकेट अपने खाते में डाले। इसके साथ ही उन्होंने अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। 

पहली बार हुआ ऐसा

जडेजा के टेस्ट करियर में पहली बार ऐसा हुआ है, जब उन्होंने एक मैच की दोनों पारियों में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। यह जडेजा का एक मुकाबले में दूसरा बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन भी है। 

अश्विन के बाद किया ये कारनामा

जडेजा भारत के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है। इससे पहले रविचंद्रन अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2012 में हैदराबाद में और 2016 में इंदौर में खेले गए टेस्ट की दोनों पारियों में पांच या उससे ज्यादा विकेट चटकाए थे। 

बिशन सिंह बेदी का रिकॉर्ड तोड़ा

Also Read: Funding To Save Test Cricket

भारत के लिए बतौर बाएं हाथ के गेंदबाज सबसे ज्यादा बार पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जडेजा पहले नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने 15वीं बार पारी में पांच विकेट लेकर पूर्व गेंदबाज बिशन सिंह बेदी का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने अपने करियर  में 14 बार पांरी में पांच विकेट  लिए थे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें