IND vs ENG: टीम इंडिया के गेंदबाजों ने रचा इतिहास,86 साल में पहली बार बना ये रिकॉर्ड
31 अगस्त,(CRICKETNMORE)। भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के सामनें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान इंग्लैंड की टीम 246 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए इस पारी में जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा इशांत शर्मा, रविचंद्रन अश्विन औ मोहम्मद शमी ने दो-दो, वहीं हार्दिक पांड्या ने एक विकेट हासिल किया।
इसके साथ ही इन पांचों ने एक खास रिकॉर्ड बना दिया। भारतीय टेस्ट क्रिकेट के 86 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब टीम इंडिया के पांच अलग-अलग गेंदबाजों ने एक ही सीरीज में 10 विकेट हासिल किए हैं।
बता दें कि भारत ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 1932 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेला था। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
इशांत शर्मा इस सीरीज में अब तक 4 मैचों में 13 विकेट, हार्दिक पांड्या ने 4 मैचों में 10 विकेट, रविचंद्रन अश्विन ने 4 मैचों में 10 विकेट, मोहम्मद शमी ने 4 मैचों में 10 विकेट और जसप्रीत बुमराह ने सिर्फ 2 मैचों में 10 विकेट हासिल किए हैं।
भले ही भारत इस सीरीज में 1-2 से पीछे चल रहा है लेकिन भारतीय गेंदबाज अब तक 57 विकेट हासिल कर चुके हैं।