शाकिब अल हसन ने की इंटरनेशनल क्रिकेट में की वापसी,वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम में चुने गए

Updated: Sat, Nov 17 2018 15:00 IST
Twitter

17 नवंबर,(CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश ने 13 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। इस सीरीज के लिए कप्तान और ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की टीम में वापसी हुई है।

शाकिब बाएं हाथ की उंगली की सर्जरी के चलते एशिया कप के बीच में टीम से बाहर हो गए थे। वह लंबे समय से इस चोट से परेशान थे और एशिया से पहले उनकी सर्जरी होनी थी। टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद शाकिब के उंगली की सर्जरी हुई, इसके चलते वह जिम्बाब्वे के खिलाफ घरेलू सीरीज नहीं खेल सके। 

लेकिन अब कैरेबियाई टीम के खिलाफ सीरीज के लिए शाकिब ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। 

इसके अलावा टीम  में सौम्य सरकार की वापसी हुई है। सरकार ने अपना आखिरी मुकाबला साल 2017 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। वहीं 18 साल के स्पिनर नईम हसन को भी मौका मिला है। 

वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम

शाकिब अल हसन (कप्तान), सौम्य सरकार, इमरुल कायेस, मोहम्मद मिथुन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, अरुफुल हक, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, मुस्तफिजुर रहमान, ताइजुल इस्लाम, सैयद खालद अहमद, नईम हसन
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें