14 नवंबर। एशेज सीरीज की शुरूआत होने वाली है लेकिन उसके पहले कुछ इंग्लैंड के खिलाड़ी अपने मिजाज को हल्का करने के मुड में हैं। ऐसे में इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली ने ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में वाइल्ड पार्क में जाकर आनंद लेते हुए दिखाई दिए हैं।
क्वींसलैंड में वाइल्ड पार्क में मोमोइन अली मगरमच्छ जैसे खतरनाक जानकर को उसका भोजन खिलाते हुए दिखाई दिए हैं। लेकिन मगरमच्छ को भोजन खिलाने के क्रम में जब मगरमच्छ ने भोजन पर झपट्टा मारा तो मोइन अली थोड़ा सहम से गए। हालांकि मोइन अली मे मगरमच्छ को भोजन खिलाने के बाद काफी खुश भी नजर आए।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज की शुरूआत 23 नवंबर से शुरू होगी और 8 जनवरी तक चलेगी। आपको बता दें कि मोइन अली का फॉर्म इन दिनों बेहद ही खास रहा है और अबतक 44 टेस्ट मैच में 128 विकेट चटका चुके हैं।
इसके अलावा 2288 रन टेस्ट क्रिकेट में बना चुके हैं। एशेज सीरीज में मोइन अली इंग्लैंड के लिए अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।
WATCH: Here's @MoeenAli feeding Bully the crocodile in Townsville.
Not scared at all!Advertisement