टी-20 इंटरनेशनल में धोनी का वर्ल्ड रिकॉर्ड, 5 कैच लपककर रच दिया इतिहास

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
टी-20 इंटरनेशनल में धोनी का वर्ल्ड रिकॉर्ड, 5 कैच लपककर रच दिया इतिहास Images (Twitter)

8 जुलाई। जेसन रॉय (67) के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत इंग्लैंड ने रविवार को यहां काउंटी मैदान में खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक टी-20 मैच में भारत के खिलाफ नौ विकेट पर 198 रन का मजबूत स्कोर बना लिया। स्कोरकार्ड

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड के लिए जेसन रॉय ने सर्वाधिक 67 रन बनाए। रॉय के अलावा जोस बटलर ने 34, एलेक्स ने 30, जॉनी बेसरस्टो ने 25 और बेन स्टोक्स ने 14 रन का योगदान दिया। 

भारत के लिए हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने सर्वाधिक चार विकेट चटकाए। पांड्या का टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में यह सर्वेश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। 

देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर

पांड्या के अलावा सिद्वार्थ कौल ने दो, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले दीपक चहर और उमेश यादव ने एक-एक विकेट लिया।

आपको बता दें कि धोनी ने 50 इंटरनेशनल टी-20 कैच लपकने का रिकॉर्ड भी अपने नाम करने में सफलता पाई तो वहीं दूसरी ओर एक टी-20 इंटरनेशनल मैच में 5 कैच लपकने वाले पहले विकेटकीपर बन गए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें