सावधान: टीम इंडिया के ये पांच खिलाड़ी छुड़ाएंगे पाकिस्तान के छक्के
मौजूदा चैंपियन भारत रविवार को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ एजबेस्टन में चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का अपना पहला मैच खेलेगा। पाक के खिलाफ इस हाइ वोल्टेज मुकाबले में टीम इंडिया को जीत का प्रमुख दावेदार माना जा रहा है। लेकिन भारत अपने विरोधी को कमजोर आंकने की गलती नहीं करेगा। आइए आपको बतातें हैं उन टॉप 5 खिलाड़ियों के बारे में जो पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत में अहम किरदार निभा सकते हैं।
विराट कोहली
भारतीय कप्तान विराट पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेलकर अपनी फॉर्म पूरी तरह से हासिल करना चाहेंगे। ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल होने के बाद आईपीएल 10 में कोहली का प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ वॉर्मअप मैच में 52 रन की पारी खेलकर बता दिया की वह फॉर्म में वापस आ रहे हैं। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
अब देखने होगा पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट में कप्तानी कर रहे विराट कोहली भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ जीत दिला पाते हैं या नहीं।
शिखर धवन
2013 में भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीतानें वाले शिखर धवन से इस बार भी सबको बहुत उम्मीद हैं। न्यजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ दो वॉर्मअप मैचों में दो अर्धशतक जड़कर धवन ने बतादिया है कि वह इस बार भी धमाल मचानें वाले हैं। आईपीएल 10 भी शिखर धवन के लिए काफी शानदार रहा। उन्होंने 14 मैचों में 3 अर्धशतकों की मदद से 479 रन बनाए। वह डेविड वॉर्नर और गौतम गंभीर के बाद इस सीजन के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
भुवनेश्वर कुमार
आईपीएल 10 में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले भुवनेश्वर कुमार का कहर इंग्लैंड में भी जारी है। इंग्लिश कंडीशन में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले भुवी ने न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्मअप मैचों में 6 विकेट भी हासिल किए हैं। उनका साथ देने के लिए उमेश यादव और युवा जसप्रीत बुमराह भी मौजूद रहेंगे। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
जसप्रीत बुमराह
साल 2016 में डैब्यू करने वाले जसप्रीत बुमराह ने लगातार अपने शानदार प्रदर्शन ने सभी को प्रभावित किया है। डेथ ओवरों में किफायती गेंदबाजी औऱ विकेट निकालने के मामले में उन्होंने बाकी खिलाड़ी को पछाड़ा है। इसके चलते उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में मोहम्मद शमी से ऊपर तरजीह दी जा सकती है। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
आईपीएल में भी बुमराह का प्रदर्शन शानदार रहा है। वह 16 मैचों में 20 विकेट के साथ इस सीजन के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे। गुजरात लायंस के खिलाफ सुपर ओवर में बुमराह की गेंदबाजी को कोई नहीं भूल सकता।
युवराज सिंह
बड़े टूर्नामेंट में भारत के प्रदर्शन में युवराज सिंह अहम किरदार निभाते हैं। युवी 11 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी खेल रहे हैं और हर किसी को उम्मीद हैं कि वह इस बार 2011 वर्ल्ड कप की तरह कमाल करें।
हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि युवराज सिंह पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे या नहीं। क्योंकि इंग्लैंड पहुंचने के बाद उन्हें बुखार हो गया था, जिसके कारण वह न्यूजीलैंड औऱ बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्मअप मैच नहीं खेल पाए थे। लेकिन इसके बाद से वह लगातार प्रैक्टिस कर रहे हैं।
अगर वह पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनते हैं तो वह भारत के लिए सबसे ज्यादा चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर लेंगे।
(सौरभ शर्मा)