चैंपियंस ट्रॉफी के पांच 5 महीने बाद पूर्व सिलेक्ट का बड़ा खुलासा, 'महीनों से इंजरी के बावजूद चैंपियंस ट्रॉफी में खेले रोहित शर्मा'

Updated: Sun, Jul 20 2025 19:55 IST
Image Source: Google

Jatin Paranjape Big Revelation On Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की खिताबी जीत के महीनों बाद, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। रोहित, जिन्होंने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा है, पूर्व चयनकर्ता जतिन परांजपे ने बताया कि उस टूर्नामेंट में रोहित पूरी तरह फिट नहीं थे लेकिन फिर भी टीम का नेतृत्व किया।

टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ा खुलासा सामने आया है। पूर्व भारतीय चयनकर्ता जतिन परांजपे ने द टाइम्स ऑफ़ इण्डिया से बातचीत में बताया कि, "रोहित शर्मा ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पूरी तरह फिट न होने के बावजूद खेलते हुए भारत को खिताबी जीत दिलाई। रोहित हैमस्ट्रिंग इंजरी से परेशान थे, जो पिछले 4-5 महीनों से उन्हें परेशान कर रही थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने मैदान पर उतरकर टीम को लीड किया और शानदार प्रदर्शन से भारत को चैंपियन बनाया।"

पूर्व भारतीय चयनकर्ता जतिन परांजपे ने आगे बात करते हुए कहा, "रोहित शर्मा पिछले चार-पांच महीनों से हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे थे। उन्होंने ज्यादा आराम नहीं किया। मुझे लगता है कि उन्हें थोड़ा और खेलना चाहिए था क्योंकि वो बेहतरीन फॉर्म में थे। उनका ट्रेडमार्क हुक शॉट हमेशा देखने लायक रहता था।"

गौरतलब है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने इस साल दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर खिताब जीता। रोहित इससे पहले 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम को जीत दिला चुके हैं। कप्तानी से पहले उन्होंने 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में एमएस धोनी की अगुवाई में खिताब जीते थे।

हालांकि, रोहित ने मई 2025 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया और इससे पहले ही टी20आई को अलविदा कह चुके थे। अब फैंस उनकी वनडे क्रिकेट में वापसी का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन खबरों के मुताबिक, श्रीलंका क्रिकेट द्वारा प्रस्तावित व्हाइट-बॉल सीरीज़ रद्द कर दी गई है। इससे पहले बांग्लादेश दौरा भी सितंबर 2026 तक टल गया था, जिसके चलते रोहित की वापसी में देरी हो रही है।

Also Read: LIVE Cricket Score

रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान भारत को दो आईसीसी खिताब दिलाने के साथ-साथ मुंबई इंडियंस को पांच आईपीएल ट्रॉफी जिताई हैं। अब देखना होगा कि हिटमैन वनडे क्रिकेट में कब वापसी करते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें