VIDEO: फ्लडलाइट्स बनी विलेन, नेट स्किवर से छूटी आसान कैच, पेरी ने कर दिया बवाल

WPL 2025 में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले जा रहे मुकाबले में एक बड़ा मोड़ उस वक्त आया जब नेट स्किवर-ब्रंट ने एलिस पेरी का आसान सा कैच छोड़ दिया। ये कैच आखिरी से पहले यानी 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर छूटा। गेंदबाज अमनजोत कौर ने फुल टॉस फेंकी और पेरी ने जोरदार शॉट लगाने की कोशिश की। गेंद सीधा डीप मिड विकेट पर फील्डिंग कर रही स्किवर-ब्रंट के हाथों में गई, लेकिन स्टेडियम की तेज फ्लडलाइट्स से वो गच्चा खा गईं और कैच छूट गया।
VIDEO का लिंक यह है : फ्लडलाइट्स बना विलेन, नेट स्किवर से छूटी आसान कैच, पेरी ने कर दिया बवाल
बस फिर क्या था एलिस पेरी ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और अगले कुछ गेंदों पर चौके-छक्के जड़ दिए। इस ओवर से कुल 18 रन निकले और आरसीबी का स्कोर सीधा 200 के पास पहुंच गया। एलिस पेरी 38 गेंदों में 49 रन बनाकर नॉट आउट रहीं।
इससे पहले कप्तान स्मृति मंधाना ने ताबड़तोड़ शुरुआत की और 37 गेंदों पर 53 रन ठोके। इसके बाद रिचा घोष और जॉर्जिया वेयरहम ने भी शानदार कैमियो खेला और टीम को मज़बूत स्कोर तक पहुंचाया।
मुंबई इंडियंस की टीम, जो फिलहाल पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है, को अगर सीधे फाइनल में जाना है तो ये मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि हरमनप्रीत कौर की पलटन इस 200 रन के टारगेट को चेज़ कर पाएगी या नहीं।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
MI: हेली मैथ्यूज़, यास्तिका भाटिया, नैटली सिवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (c), एमेलिया कर, सजीवन सजना, जी कमालिनी, अमनजोत कौर, संस्कृति गुप्ता, शबनिम इस्माइल, पारुनिका सिसोदिया।
RCB: स्मृति मांधना (c), एस मेघना, एलिस पेरी, ऋचा घोष, कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहम, हेदर ग्रैम, स्नेह राणा, किम गार्थ, प्रमिला रावत, वीजे जोशिता।