जो रूट पर रिकी पोंटिंग ने निकाली अपनी भड़ास, सुनाई खरी-खोटी
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एडिलेड ओवल में खेले गए दूसरे एशेज टेस्ट मैच में एक बार फिर इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा था कि गेंदबाजों को फुल लेंथ पर गेंद करने की जरूरत थी, लेकिन हम वैसा करने में कामयाब ना हो सके थे।
जो रूट के इस बयान के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने जमकर रूट की आलोचना की है। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से बातचीत के दौरान रिकी पोंटिंग ने कहा, 'गेंदबाजों में बदलाव करने की जिम्मेदारी किसकी है? आप फिर कप्तानी ही क्यों कर रहे हो? अगर आप अपने गेंदबाजों को प्रोत्साहित नहीं कर सकते हैं तो।'
रिकी पोंटिंग ने आगे कहा, 'जो रूट आकर कुछ भी कह सकते हैं, लेकिन अगर आप कप्तान हो, तो आपमें इतनी क्षमता होनी चाहिए कि उन्हें बता सको कि आप किस लेंथ पर गेंदबाजी कराना चाहते हो। अगर वो आपकी बात नहीं माने तो आप उन्हें आक्रमण से हटा दो, यह साधारण है। किसी और को मौका दो, जो आपके लिए यह काम कर सके।'
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
बता दें कि जो रूट दूसरे एशेज टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 24 रन पर आउट हो गए थे। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 275 रनों से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में तीसरे एशेज टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमें फिर से 26 दिसंबर 2021 को आमने-सामने होंगी।