इस दिग्गज के मना करने के बाद राहुल द्रविड़ बने टीम इंडिया के हेड कोच, BCCI थी लाचार

Updated: Sun, Oct 17 2021 13:20 IST
Cricket Image for Former Australian Captain Ricky Ponting Had Turned Down Bcci Offer To Become Team (Image Source: Google)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने टीम इंडिया के हेड कोच बनने के बीसीसीआई के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। रिपोर्ट्स की मानें तो रिकी पोंटिंग को रवि शास्त्री की जगह लेने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने टीम इंडिया का कोच बनने से सीधे मुंह मना कर दिया। पोंटिंग वर्तमान में इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच हैं।  

टीम इंडिया के वर्तमान हेड कोच रवि शास्त्री जिनका मुख्य कोच के रूप में कार्यकाल ओमान और यूएई में चल रहे टी 20 विश्व कप 2021 के बाद समाप्त होना है उनकी रिप्लेसमेंट के रूप में बीसीसीआई पहले रिकी पोंटिंग की ओर ही देख रही थी। हालांकि, पोंटिंग ने इस प्रस्ताव को अस्वीकार क्यों किया उनके फैसले के पीछे के कारण अभी भी अज्ञात हैं। 

पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को शास्त्री के उत्तराधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। दुबई में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह से मिलने के बाद द्रविड़ को टी 20 विश्व कप 2021 के बाद टीम इंडिया का हेड कोच बना दिया जाएगा। बीसीसीआई से जुड़े एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'राहुल द्रविड़ एकमात्र आदर्श उम्मीदवार थे। सच कहा जाए, तो कोई दूसरा विकल्प है ही नहीं।'

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

रिपोर्ट के अनुसार, राहुल द्रविड़ को दो साल के अनुबंध पर नियुक्त किया जा रहा है और वह इस काम के लिए 10 करोड़ का वेतन प्राप्त करेंगे। इसके अलावा, उन्हें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख के रूप में पद छोड़ना होगा। वहीं भरत अरुण की जगह पारस म्हाम्ब्रे को गेंदबाजी कोच बनाया गया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें