रोहित शर्मा को लेकर BCCI और रवि शास्त्री पर भड़के वीरेंद्र सहवाग,कहा फिट हैं तो टीम में क्यों नहीं मिली जगह

Updated: Wed, Nov 04 2020 11:49 IST
Image Credit: Cricketnmore

पूर्व भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर बीसीसीआई (BCCI) और भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री को खरी-खोटी सुनाई है। 3 नवंबर को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मैच में मुंबई के कप्तान रोहित जैसे ही मैदान पर उतरे तो लोगों के बीच यह हवा चलने लगी कि अगर रोहित फिट है और बिल्कुल सहज महसूस कर रहे है तो भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे में जगह क्यों नहीं मिली।

सहवाग ने बीसीसीआई और कोच शास्त्री के लिए यह नाराजगी इसलिए जताई है क्योंकि उन्होंने रोहित को लेकर ये बयान दिया था कि यह बल्लेबाज फिट नहीं है और वो मेडिकल टीम की निगरानी में है। हालांकि उसी के बाद एक वीडियो आई थी जिसमें रोहित शर्मा प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे थे। लेकिन रवि शास्त्री ने यह बयान दिया था कि रोहित फिट नहीं है इसलिए उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है।

यहां तक कि बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी उन्हीं बातों को बताया जो कोच शास्त्री और सेलेक्शन कमिटि ने बताया था।

सहवाग ने क्रिकबज के साथ बातचीत करते हुए कहा,"मुझे नहीं लगता कि यह संभव है कि रवि शास्त्री को रोहित के हालात के बारे में पता नहीं होगा। अगर वो सेलेक्शन कमिटी के हिस्से नहीं है तो फिर भी सेलेक्टर्स को एक या दो दिन पहले इस बात को जानकारी देनी चाहिए थी और उनसे रोहित के ऊपर राय मांगनी चाहिए थी।"

सहवाग ने कहा कि भले ही शास्त्री औपचारिक तौर पर सेलेक्शन कमिटी का हिस्सा नहीं है लेकिन हेड कोच को उनसे बात करनी चाहिए थी को कौन से खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे।

सहवाग ने कहा कि उन्हें हैरानी है कि एक खिलाड़ी अपने आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए खेलने को तैयार है लेकिन उसे देश के लिए खेलने के लिए नहीं चुना गया। ये बहुत ही बड़ी गलती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें