5 टेस्ट खेलने वाले जॉर्ज बेली बन सकते हैं ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के नए सिलेक्टर

Updated: Mon, Nov 25 2019 18:36 IST
BCCI

मेलबर्न, 25 नवंबर | पूर्व वनडे और टी-20 कप्तान जॉर्ज बैली ऑस्ट्रेलिया के नए सिलेक्टर बन सकते हैं। बैली को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कोच जस्टिन लैंगर और चेयरमैन ट्रेवर हॉन्स के साथ पैनल में शामिल किया जा सकता है।

क्रिकइनफो की खबर के अनुसार बैली लैंगर औरहॉन्स के साथ काम करेंगे। बैली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 2012 में श्रीलंका में खेले गए टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल तक का सफर किया था।

37 वर्षीय बैली अभी भी क्रिकेट के मैदान डटे हुए हैं। वह इस समय बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेन्स और शेफील्ड शील्ड में तस्मानिया के लिए खेलते हैं।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के राष्ट्रीय टीम प्रमुख बेन ओलिवर ने सोमवार को कहा, "बेहद खुश हूं कि लोग अपनी जिम्मेदारी को निभाने के लिए आगे आ रहे हैं। कुछ लोग ऐसे होंगे जो वास्तव में इस भूमिका से चूकने पर निराश होंगे। वास्तव में हम अब उस प्रक्रिया के अंत तक पहुंचने को लेकर उत्साहित हैं। यह अभी पूरा नहीं हुआ है, लेकिन हम इससे ज्यादा दूर भी नहीं हैं।"

बेली ने ऑस्टेलिया के लिए 5 टेस्ट, 90 वनडे औऱ 30 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 2017 में खेला था।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें