'9 टेस्ट खेलकर खुद को क्रिकेट एक्सपर्ट तो बना लिया', फैन ने लिया आकाश चोपड़ा से पंगा

Updated: Fri, Jun 02 2023 16:49 IST
Image Source: Google

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। पिछले काफी दिनों से देखा जा रहा है कि आकाश अपने सोशल मीडिया पर क्रिकेट के अलावा राजनीतिक मुद्दों को लेकर भी अपनी राय रख रहे हैं। कई फैंस तो आकाश चोपड़ा को ट्रोल भी कर चुके हैं और अब आकाश की ट्रोलिंग एक लेवेल ऊपर जा रही है क्योंकि उन्होंने इशारों-इशारों में राहुल गांधी को लेकर एक राजनीतिक पोस्ट किया है।

आकाश चोपड़ा ने शुक्रवार (2 जून) को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, “मैंने अभी तक किसी दूसरे देश के ऐसे विपक्षी नेता को नहीं देखा है, जिसने भारत आकर अपने देश की खराब छवि पेश की हो। अगर आप किसी से साथ नहीं मांग रहे हैं, तब आपको विदेशी धरती पर इसे करने की क्या जरूरत है। आप अपनी लड़ाई अपने देश में लड़िए। वोटर को तय करने दीजिए। क्या यही लोकतंत्र का सही सार नहीं है?"

आकाश के ये ट्वीट करने की देर थी कि फैंस ने उनको फटकार लगानी शुरू कर दी। एक फैन ने तो उनको बेरहमी से ट्रोल करते हुए ये तक कह दिया कि क्रिकेट एक्सपर्ट बनने के बाद अब वो प्रोपोगेंडा एक्सपर्ट बनने की तैयारी कर रहे हैं। इस फैन ने आकाश पर निशाना साधते हुए कहा, "9 टेस्ट खेल कर अपने आपको क्रिकेट एक्सपर्ट तो बना लिया, अब प्रोपोगेंडा एक्सपर्ट बनने की तैयारी अच्छी कर रहा है। अब आकाश फेक न्यूज और एडिटेड वीडियो शेयर करेगा जो गोबी जी द्वारा भेजी गई होंगी।"

Also Read: किस्से क्रिकेट के

इस फैन की ट्रोलिंग देखकर आकाश से भी नहीं रहा गया और उन्होंने भी इस फैन को करारा जवाब दिया। आकाश ने अपने जवाब में लिखा, "भाई, मैं जहां भी गया अपने देश का बहुत गर्व और सम्मान के साथ प्रतिनिधित्व किया। मैं नहीं पूछूंगा कि आपने क्या किया है। भगवान भला करे। जय हिन्द।" आकाश का ये ट्वीट इस समय काफी वायरल हो रहा है और फैंस भी काफी रिएक्शन दे रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें