भारत में जन्मे इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर का हुआ निधन, फर्स्ट क्लास में लिए थे 1400 से ज्यादा विकेट
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट कमेंटेटर रॉबिन जैकमैन का निधन 75 वर्ष की आयु में हो गया है। उन्हें गले का कैंसर था और साल 2012 में उन्होंने इसे हटाने के लिए दो बार सर्जरी भी करवाई थी।
दिलचस्प बात यह है कि इंग्लैंड की तरफ से खेलने वाले इस क्रिकेटर का जन्म भारत के शिमला में हुआ था। इनका जन्म 13 अगस्त साल 1945 को भारत के राज्य हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में हुआ था। उन्होंने इंग्लैंड की ओर से 4 टेस्ट मैच और 15 वनडे मुकाबले खेले थे। इंटरनेशनल करियर में उनके नाम 33 विकेट दर्ज है। हैरानी की बात यह है कि उन्होंने 36 की उम्र में इंटरनेनल क्रिकेट में कदम रखा और वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया।
जैकमैन के नाम एक और दिलचस्प आंकड़ा है। उन्होंने 399 फर्स्ट क्लास मैच खेला था जिसमें उनके नाम 1402 विकेट दर्ज है। इस दौरान उन्होंने 5681 रन भी बनाए है।
आईसीसी ने इनके निधन के बाद एक बयान देते हुए कहा, "हम इस बात को सुनकर काफी दुखी है कि दिग्गज कमेंटेटर और इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज रॉबिन जैकमैन 75 की उम्र में चल बसे। पूरे क्रिकेट जगत इस खराब समय में उनके परिवार के साथ है।"