CSK को खेलता देखकर बोले सुरेश रैना- 'मन कर रहा था धीरे से येलो जर्सी पहनकर स्टेडियम में घुस जाऊं'

Updated: Sat, Mar 26 2022 23:14 IST
former CSK player Suresh Raina

आईपीएल 2022 में आज रविंद्र जडेजा की अगुवाई में चैन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में फैंस को थाला धोनी के तो दर्शन हुए लेकिन, चिन्ना थाला के नाम से मशहूर सुरेश रैना की कमी फैंस को काफी खली। एक वक्त पर सीएसके की रीढ़ रहने वाले सुरेश रैना इस मैच में कमेंट्री करते हुए नजर आए। मैच शुरु होने से पहले स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में CSK के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना का दर्द भी छलका।

सुरेश रैना ने कहा, 'जब मैं शो के लिए स्टेडियम की तरफ आ रहा था तो वहां चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस की अच्छी खासी संख्या मौजूद थी। मेरा होटल भी स्टेडियम के पास ही था और मेरा तो मन हुआ कि येलो जर्सी पहनकर धीरे मैं स्टेडियम में घुस जाऊं।'

सुरेश रैना जब ये बयान दे रहे थे तब उनके चेहरे पर भावुकता देखते बनती थी। बता दें कि सुरेश रैना आईपीएल के इतिहास के सबसे कामयाब बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। सुरेश रैना ने 205 IPL मैचों में 32.52 की औसत के साथ 5,528 रन बनाए हैं। वहीं आईपीएल में ना बिकने के बाद उन्होंने कमेंट्री में डेब्यू किया।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

सुरेश रैना को आईपीएल सीजन के पहले मैच में प्री-शो विशेषज्ञ के रूप में देखा गया था। वहीं अगर मैच की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले मुकाबले में चैन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से शिकस्त दे दी है। केकेआर के लिए उमेश यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट झटके।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें