'ना कोई दुख ना कोई पछतावा', टीम इंडिया से ना खेल पाने पर CSK के पूर्व गेंदबाज ने किया रिएक्ट
चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व स्पिनर शादाब जकाती (Shadab Jakati) ने टीम इंडिया की तरफ से ना खेल पाने पर रिएक्ट किया है। लेफ्ट ऑर्म स्पिनर सीएसके के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं। एक वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें इंडियन टीम की तरफ से नहीं खेल पाने का दुख है?
इस सवाल का जवाब देते हुए शादाब जकाती ने कहा, 'मुझसे यह सवाल बहुत बार पूछा गया है। मुझे कोई पछतावा नहीं है। मैं ईश्वर का आभारी हूं कि मुझे जो भी अवसर मिले। मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और इससे मुझे काफी संतुष्टि मिली। मैं भारत के लिए खेलने के बहुत करीब था, लेकिन मैं एक छोटे एसोसिएशन से था, जिसके पास कोई ज्यादा समर्थन नहीं था।'
शादाब जकाती ने आगे कहा, 'मैंने अपनी पूरी कोशिश की लेकिन दुर्भाग्य से यह मेरे लिए काम नहीं आया। मैं गोवा का एकमात्र खिलाड़ी हूं, जिसने आईपीएल में लगभग 10 साल लगातार खेला है। मुझे खुद पर गर्व है। मैंने अपने माता-पिता को गौरवान्वित किया है, और उनकी खुशी मेरे लिए मायने रखती है। क्रिकेट ने मुझे बहुत सारी चीजें दी हैं - मान्यता, प्रसिद्धि, पैसा। मैं बस अपनी अंतिम सांस तक क्रिकेट के लिए कुछ करना चाहता हूं।'
शानदार रहा है शादाब जकाती का प्रदर्शन: शादाब जकाती ने आईपीएल में 59 मुकाबलों में कुल 47 विकेट चटकाए हैं। वहीं 92 फर्स्ट क्लास मैचों में इस गेंदबाज के नाम 275 विकेट और 82 लिस्ट ए मुकाबलों में 93 विकेट उन्होंने अपने नाम किया था। शादाब जकाती को सीएसके की तरफ से खेलते हुए काफी कामयाबी मिली थी।