दिल्ली कैपिटल्स के इस बल्लेबाज से नाखुश दिखे केविन पीटरसन, कहा-'3 सालों से देख रहा हूं नहीं दिखी कंसिस्टेंसी'

Updated: Sat, Oct 10 2020 14:24 IST
Delhi Capitals (Delhi Capitals)

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज और मौजूदा कमेंटेटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की बल्लेबाजी को लेकर नाखुश नजर आए। केविन पीटरसन ने कहा कि पंत ने 2017 में धमाकेदार आगाज के बाद से कोई महत्वपूर्ण प्रोग्रेस नहीं दिखाई है जो उनके करियर के लिए ठीक बात नहीं है।

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान पीटरसन ने कहा, 'ऋषभ पंत अपने प्रदर्शन से निराश कर रहे हैं। वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनसे मैं बहुत ज्यादा उम्मीद करता हूं। मैं अभी तक उन्हें बल्लेबाजी में लगातार कसिंस्टेंट परफॉर्मंस करते हुए नहीं देखा हूं। भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए आपको कंसिस्टेंसी की जरूरत है। आपको लगातार बेहतर होने की जरूरत है। मैं पंत के रूप में अभी भी उसी खिलाड़ी को देख रहा हूं जिसे मैंनें 3 साल पहले देखा था। वह बिल्कुल भी कसिंस्टेंट नहीं हैं।'

केविन पीटरसन ने की संजू सैमसन की तारीफ: केविन पीटरसन ने संजू सैमसन की तारीफ करते हुए कहा, 'जब मैं संजू सैमसन को देखता हूं, तो मुझे वह पूरी तरह से अलग बल्लेबाज दिखाई देते हैं। इस साल के आईपीएल के लिए उन्होंने जो प्रतिबद्धता दिखाई है उसने मुझे काफी प्रभावित किया है। वास्तव में, वह मेरे लिए डाइट और फिटनेस के आधार पर ऋषभ पंत से काफी आगे निकल गए हैं।'

केविन पीटरसन ने सैमसन की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि भारत के लिए क्रिकेट खेलने के लिए वह सब कुछ कर सकते हैं। वह काफी रन भी बना रहे हैं। वह एक दो बार विफल रहे लेकिन वह समर्पण जिसकी आपको अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जरूरत होती है वह उन्में कूट-कूटकर भरी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें