'डेल स्टेन जैसे भयंकर हैं जसप्रीत बुमराह'
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही मौजूदा सीरीज में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आग उगल रहे हैं। जसप्रीत बुमराह ने 4 टेस्ट मैचों में 18 विकेट झटके हैं। वहीं ओवल टेस्ट मैच के पांचवें दिन के दूसरे स्पेल में बुमराह ने गजब की गेंदबाजी करते हुए 6 ओवर में 6 रन देकर 2 विकेट झटके। अपने इस स्पेल में बुमराह ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ा दी।
यह कहना गलत नहीं होगा कि जसप्रीत बुमराह के इन छह ओवर्स में ही मैच का नतीजा तय हो गया था। जसप्रीत बुमराह के इस गेम चेंजिंग स्पेल के मुरीद इंग्लैंड के दिग्गज केविन पीटरसन हो गए हैं। केविन पीटरसन का मानना है कि जसप्रीत बुमराह का यह स्पेल भयंकर था।
पीटरसन ने लिखा, 'वह लंबे स्पेल्स बिल्ड कर सकता है। वह तीव्रता, सटीकता, गति और अनुशासन के साथ भी बोलिंग कर सकता है। इस मामले में वह मुझे पिछले ही हफ्ते रिटायर हुए डेल स्टेन की याद दिलाता है। मेरे लिए स्टेन सबसे महान पेस बोलर हैं क्योंकि उन्होंने हर हालात में कमाल का प्रदर्शन किया है।'
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
पीटरसन ने आगे लिखा, 'जसप्रीत बुमराह शायद कभी भी डेल स्टेन जैसी ऊंचाई ना छू पाएं, लेकिन दुनिया के किसी भी कोने में विपक्षियों को तहस-नहस करने की उनकी क्षमता है जो उन्हें अलग बनाती है। बुमराह का स्पेल मैच का टर्निंग पॉइंट था। बुमराह एक बेहतरीन गेंदबाज़ हैं जो गेंद को रिवर्स स्विंग कराने में कामयाब रहे थे।'