मेंस क्रिकेट लीग में मां-बेटे की जोड़ी ने 143 रनों की साझेदारी कर रचा इतिहास, स्कोरकार्ड हो रहा है वायरल
क्रिकेट के मैदान पर कई हैरान कर देने वाली घटनाएं देखने को मिलती है और ऐसा ही कुछ एक बार फिर देखने को मिला इंग्लैंड में खेले गए एक मेन्स क्लब मैच में जब एक मां और बेटे की जोड़ी ने विपक्षी टीम के पसीने छुड़ा दिए।
इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की पूर्व खिलाड़ी ऐरन ब्रिंडल ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के बावजूद अपने नाम एक अनोखा इतिहास लिख दिया है। ब्रिंडल ने क्लब मैच में अपने 12 साल के बेटे के साथ ओपनिंग में बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 143 रनों की साझेदारी की। ब्रिंडल ने 101 गेंदों में 94 रनों की पारी खेली और उनके बेटे ने 32 रनों की पारी खेली। इसके अलावा बेटे ने 4 विकेट भी चटकाए थे।
ब्रिंडल ने ऑम्बी सीसी ट्रोजंस के लिए बल्लेबाजी करते हुए नेटलहम क्रिकेट एकेडमी के खिलाफ लिंकन और डिस्ट्रिक्ट लीग में अपने बेटे के साथ बल्लेबाजी करते हुए 142 रनों के लक्ष्य को आसानी से पा लिया। यह मैच रविवार, 23 मई को खेला गया था और ऐसा होना क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ा मौका था।
ब्रिंडल के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 134 मैचों में 2,852 रन बनाए है। यहां तक की वो तीन बार उस इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा रही है जिन्होंने ऐशज जीता है।
यहां तक की इनके नाम मेंस प्रीमीयर लीग क्रिकेट में बतौर महिला क्रिकेटर पहला शतक जमाने का भी रिकॉर्ड है।