ऋषभ पंत की धीमी बल्लेबाजी को लेकर बोले आकाश चोपड़ा, कहा-'ऐसा लग रहा है उनकी फॉर्म उनसे कोसों दूर है'

Updated: Tue, Oct 27 2020 11:45 IST
Rishabh Pant And Aakash Chopra

IPL 2020, DC VS SRH: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। इस बीच आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर दिल्ली कैपिटल्स (DC) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की फॉर्म को लेकर बातचीत की है। आकाश चोपड़ा ने कहा कि पंत आईपीएल के इस सीजन में बेरंग नजर आए हैं और उनकी स्ट्राइक रेट भी टीम के लिए चिंता का विषय बनी हुई है।

आकाश चोपड़ा ने कहा, 'पंत अपनी बल्लेबाजी से निराश कर रहे हैं क्योंकि आपको उनसे काफी उम्मीदें हैं। दिल्ली कैपिटल्स के मैच के दौरान अय्यर और पंत के बीच एक साझेदारी हुई थी जहां अय्यर बड़े शॉट्स लगाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन पंत ऐसा करते हुए नहीं दिखे थे। उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि उनकी फॉर्म उनसे कोसों दूर है।'

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, 'यह उस तरह पारी नहीं थी जिसके लिए ऋषभ पंत जाने जाते हैं। इस साल उनका स्ट्राइक रेट अच्छा नहीं रहा है। उनका औसत ठीक हो सकता है, लेकिन उनकी हिट करने की क्षमता सामने नहीं आ रही है और अगर लगातार ऐसा होता है, तो उनके और दिल्ली कैपिटल्स के लिए मुसीबतें बढ़ सकती हैं।'

बता दें कि ऋषभ पंत ने आईपीएल सीजन 13 के पिछले दो मैचों में काफी खराब प्रदर्शन किया है। पंत ने केकेआर के खिलाफ 33 गेंदों पर 27 रन बनाए थे वहीं किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ भी वह बड़े शॉट लगाने में कामयाब नहीं हो सके और 20 गेंदों में महज 14 रन ही बना सके। दिल्ली को इन दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था। दिल्ली कैपिटल्स टीम का अगला मुकाबला 27 अक्टूबर को हैदराबाद के खिलाफ है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें