अफगानिस्तान से आकर भारत ने खेलने वाले दिग्गज सलीम दुर्रानी का निधन,दर्शकों की मांग पर मारते थे छक्के

Updated: Sun, Apr 02 2023 10:40 IST
Image Source: Google

भारत के पूर्व ऑलराउंडर सलीम दुर्रानी (Salim Durani) का रविवार (2 अप्रैल) को 88 साल की उम्र में निधन हो गया। सलामी कैंसर से झूझ रहे थे। पीटीआई की खबर के अनुसार उन्होंने अपने भाई जहांगीर दुर्रानी के घर जामनगर में आखिरी सांस ली। बाएं हाथ से बल्लेबाजी और स्पिन गेंदबाजी करने वाले दुर्रानी ने भारत के लिए 29 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 1202 रन बनाए औऱ 75 विकेट हासिल किए। इस दौरान बल्लेबाजी में उन्होंने एक शतक औऱ सात अर्धशतक जड़े, जिसमें बेस्ट स्कोर 104 रन था। इसके अलावा गेंदबाजी में एक पारी में 73 रन देकर 6 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन था।

दुर्रानी ने भारत को साल 1971 में वेस्टइंडीज की सरजमीं पर पहली चटेस्ट जिताने में अहम रोल निभाया था। पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में कुछ गेंदों के अंदर ही क्लाइव लॉयड औऱ कप्तान गैरी सोबर्स को सस्ते में आउट कर दिया था। उस मैच की दूसरी पारी में उन्होंने 17 ओवर में सिर्फ 21 रन दिए थे। 

दुर्रानी 1961-62 में इंग्लैंड के खिलाफ मिली टेस्ट सीरीज जीत के हीरो रहे थे। उन्होंने कोलकाता और चेन्नई में खेले गए टेस्ट मैच में 8 औऱ 10 विकेट हासिल किए थे।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर दुर्रानी दर्शकों की मांग पर छक्का मारने के लिए जाने जाते थे। दुर्रानी का जन्म अफगानिस्तान में हुआ था, बाद में वह भारत आए औऱ काफी सालों तक टीम इंडिया के लिए खेले। दुर्रानी पहले ऐसे भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्हें अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें