पूर्व फील्डिंग कोच ने किया बड़ा खुलासा, बताया क्यों हार्दिक की जगह सूर्या बने T20I के कप्तान

Updated: Mon, Aug 05 2024 23:04 IST
Image Source: Google

कुछ दिन पहले बीसीसीआई ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जगह सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टी20 इंटरनेशनल का कप्तान बना दिया था। वहीं उनकी कप्तानी में भारत ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज 3-0 से जीत ली थी। वहीं भारत के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर (R Sridhar) ने खुलासा किया कि सूर्यकुमार को टी20 इंटरनेशनल में हार्दिक की जगह भारतीय टीम की कमान क्यों सौंपी गई। 

श्रीधर ने कहा कि, "मुझे लगता है कि इसका कारण चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने मीडिया में ही बताया था। बात यह है कि सूर्या वह व्यक्ति है जो भारत के हर मैच में मैदान पर रहेंगे और वर्कलोड की निगरानी के बारे में चिंतित नहीं होंगे, जिसने कप्तानी के मामले में पलड़ा उसके पक्ष में झुका दिया है। रोहित और हार्दिक के उपलब्ध नहीं होने पर उन्होंने कुछ मैचों में भारत की कप्तानी की थी, जिससे बीसीसीआई को विश्वास हुआ कि वह बेहतरीन काम कर सकते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि, "वह उप-कप्तान रहे हैं और उससे पहले केकेआर में थे जब गंभीर कप्तान थे, जाहिर तौर पर वह मुंबई इंडियंस के साथ अच्छे रहे हैं जब उन्हें उनकी जरूरत थी। वह ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने भारतीय टीम के साथ अपने पूरे कार्यकाल के दौरान लीडरशिप क्वालिटी का प्रदर्शन किया है। इसने उन्हें अच्छी स्थिति में रखा है, फिर से अन्य खिलाड़ियों के साथ उसके तालमेल पर वापस आकर, वे उन्हें कैसे देखते हैं।"

पूर्व फील्डिंग कोच ने आगे कहा कि, "वह दुनिया के नंबर 1 टी20 बल्लेबाज हैं, यह कुछ ऐसी बात है जो उनके पक्ष में भी जाती है। आत्मविश्वास, मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह टीम को लीड करने की क्षमता, सभी मैचों के लिए खिलाड़ी की उपलब्धता। क्रिकेट स्किल्स, इन सभी फैक्टर्स ने पलड़ा उनके पक्ष में झुका दिया है।"

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

34 साल के सूर्या टी20 इंटरनेशनल में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में तीसरे नंबर पर है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 71 मैच में भारत को रिप्रेजेंट करते हुए 168.65 के शानदार स्ट्राइक रेट की मदद से 2432 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 20 अर्धशतक देखने को मिले है। इस फॉर्मेट में उनका हाईएस्ट स्कोर 117 रन है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें