राहुल द्रविड़ बने टीम इंडिया के कोच, श्रीलंका दौरे पर जाएंगे टीम के साथ

Updated: Thu, May 20 2021 16:16 IST
Image Source: Google

भारत के पूर्व कप्तान और वर्तमान में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख राहुल द्रविड़ जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया के कोच होंगे। 2014 में इंग्लैंड दौरे के दौरान टीम इंडिया के साथ बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में काम करने के बाद भारतीय टीम के साथ यह उनका दूसरा कार्यकाल होगा। 

एएनआई में छपी खबर के अनुसार बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इस खबर की पुष्टि की है। रवि शास्त्री, भरत अरुण और विक्रम राठौर टेस्ट टीम के साथ इंग्लैंड में होंगे ऐसे में दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के साथ बतौर कोच नजर आएंगे। बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा, 'टीम इंडिया का कोचिंग स्टाफ यूके में होगा और यह सबसे अच्छा है कि युवा टीम को द्रविड़ द्वारा निर्देशित किया जाए।'

उन्होंने आगे कहा, 'राहुल द्रविड़ पहले ही लगभग सभी भारत 'ए' के लड़कों के साथ काम कर चुके हैं। युवा खिलाड़ी उनके साथ काफी अच्छा महसूस करते हैं, वह टीम के लिए एक अतिरिक्त लाभ होगा। उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में राष्ट्रीय टीम के लिए एक ठोस बेंच स्ट्रेंथ बनाने में एक अभिन्न भूमिका निभाई है।'

बता दें कि श्रीलंका सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन महीने के अंत में होने की उम्मीद है। टीम इंडिया को श्रीलंका में तीन एकदिवसीय और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलना है। तीन वनडे 13, 16, 19 जुलाई को खेले जाएंगे और टी20 मैच 22-27 जुलाई के बीच खेले जाने की उम्मीद है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें