टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर Dilip Doshi का निधन, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में चटकाए थे 898 विकेट

Updated: Tue, Jun 24 2025 11:06 IST
Image Source: Twitter

पूर्व भारतीय स्पिनर दिलीप दोषी (Dilip Doshi) का सोमवार (23 जून) को लंदन मे निधन हो गया, वह 77 साल के थे। दिलीप ने भारत के लिए 33 टेस्ट और 15 वनडे मैच खेले। उनके परिवार में पत्नी कालिंदी, एक बेटा नयन और बेटी विशाखा हैं।

1979-83 के बीच में भारत के लिए खेलने वाले दोषी ने 32 साल की उम्र में डेब्यू किया था, उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 114 विकेट लिए, जिसमें छह बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया। वहीं वनडे में उन्होंने 22 विकेट अपने खाते में डाले। 

1968-69 के सीजन में घरेलू क्रिकेट में डेब्यू करने वाले दिलीप ने बंगाल औऱ सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 238 मैच खेले, जिसमें 898 विकेट लिए और 43 बार पारी में पांच विकेट अपने खाते में डाले। इसके अलावा उन्होंने घरेलू क्रिकेट में छह बाहर 10 विकेट लिए। इंग्लैंड में उन्होंने नॉटिंघमशायर और वारविकशायर जैसी टीमों के लिए काउंटी क्रिकेट खेला।

Also Read: LIVE Cricket Score

महान ऑलराउंडर सर गैरी सोबर्स ने एक बार दिलीप दोषी के लिए कहा था,” दिलीप दोषी के पास अपार ज्ञान है, जिसे वे उन लोगों को दे सकते हैं जो प्रोफेशनल क्रिकेट में उनके रास्ते पर चलना चाहते हैं। उन्होंने दुनिया भर में सभी स्तरों पर खेला है और स्पिन गेंदबाजी की कला के बारे में बात करने के लिए उनसे अधिक योग्य कोई नहीं हो सकता।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें