आकाश चोपड़ा ने चुनी IPL 2020 की सबसे खतरनाक टीम, बोले 3 विदेशी खिलाड़ियों के साथ भी जीत जाएगी

Updated: Sun, Sep 06 2020 15:08 IST
Twitter

मशहूर भारतीय कॉमेंटेटर व पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में आईपीएल 2020 की सबसे मजबूत टीम का नाम बताया है। उन्होंने कहा कि श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल के 13वें सीजन की सबसे बेजोड़ टीम है।

आकाश चोपड़ा ने साथ में यह भी कहा की इस आईपीएल में दिल्ली ही एकमात्र टीम है जो सिर्फ तीन विदेशी खिलाड़ियों के साथ भी मैदान पर उतर सकती है।

अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा से इस आईपीएल की सबसे मजबूत आईपीएल टीम के बारे में पूछा गया। उन्होंने इस बीच मुंबई इंडियंस का भी नाम लिया लेकिन बाद में पाया की उनके पास स्पिन डिपार्टमेंट में वह गहराई नहीं है। उन्होंने कहा कि मुंबई का स्पिन गेंदबाजी आक्रमण उतना मजबूत नहीं इसलिए वो मुझे कुछ हद तक कमजोर दिखती है।

उन्होंने कहा कि मुंबई इंडियंस के पास राहुल चाहर, कुणाल पांड्या, जयंत यादव तथा अनुकूल रॉय के रूप में कुछ अच्छे स्पिनर हैं लेकिन वह इतने अनुभवी नहीं है जिससे उनके अंदर विश्वास दिखाया जा सके।

आकाश चोपड़ा ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम में हर एक तरह के खिलाड़ी है जो अपने हिसाब से खेल को बदल सकते हैं। उनके पास शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, एलेक्स कैरी, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, अमित मिश्रा, संदीप लामिचाने, इशांत शर्मा और डेनियल सैम्स जैसे अन्य कई मैच जीताऊ खिलाड़ी है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली की मैनेजमेंट मैदान पर अगर 3 विदेशी खिलाड़ियों के साथ भी उतरती है तो उनके पास कुछ शानदार भारतीय है जिसके दम पर वह एक जबरदस्त प्लेइंग इलेवन तैयार करके मैच जीत सकते है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें