आकाश चोपड़ा बोले-'सूर्यकुमार यादव को मिले भारतीय T-20 टीम में जगह', यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्शन

Updated: Wed, Oct 07 2020 16:24 IST
aakash chopra and Surya Kumar Yadav

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। आकाश आए दिन कोई न कोई ट्वीट या पोस्ट शेयर करते हुए सुर्खियों में बने रहते हैं। इस बीच आकाश चोपड़ा ने ट्वीट कर मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को भारतीय T-20 टीम में खिलाने की मांग की है।

आकाश चोपड़ा ने ट्वीट कर लिखा, 'सूर्यकुमार यादव को भारतीय T-20 टीम में जगह मिलनी चाहिए।' आकाश चोपड़ा के इस ट्वीट पर यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। पुनीत कुमार ने लिखा, 'हर कोई इन UAE की फ्लैट विकेट पर बड़े-बड़े स्कोर बना रहा है। यहां तक ​​कि आप भारतीय T-20 टीम में जगह बना लेते अगर आपके समय में UAE में आईपीएल खेला गया होता।'

 

केतन ने लिखा, 'श्रेयस गोपाल को भी भारतीय T-20 टीम में जगह के लिए बोल देते उसने भी मैच में दो विकेट लिए हैं।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'भाई किस-किस को टीम में शामिल करें। सैमसन, किशन, देवदत्त, बिश्नोई, यादव। अगर ऐसा ही रहा तो हमें भारतीय टीम को 2 देशों में विभाजित करना होगा ताकि यह सभी खिलाड़ी खेल सकें।'

 

बता दें कि आईपीएल के 20वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स की टीम को 57 रनों से हराया था। मुंबई की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 79 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरुस्कार से नवाजा गया था। अंकतालिका की बात करें तो मुंबई की टीम 6 मैचों में से 4 जीत के साथ टॉप पर बनी हुई है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें