'नार्मल मैच में भी ग्लेन मैक्सवेल 0 पर आउट हो जाते हैं', ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को बार-बार मौका देने पर भड़के आकाश चोपड़ा

Updated: Tue, Oct 20 2020 17:56 IST
Aakash Chopra (Image Source: Google)

IPL 2020: पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को बार-बार मौका मिलने पर सवाल उठाए हैं। आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर मैक्सवेल के बारे में बोलते हुए कहा, ' मुझे अभी भी लगता है कि किंग्स इलेवन पंजाब में एक बदलाव की गुंजाइश है। क्या वे ऑफ स्पिनर के रूप में मैक्सवेल को टीम में मौका देते रहेंगे?'

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, 'किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में ग्लेन मैक्सवेल को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल रहा है। वह नार्मल मैच में भी 0 पर आउट हो जाते हैं। मैक्सवेल को दोनों सुपर ओवर में एक बार भी बल्लेबाजी के लिए नहीं भेजा गया था। क्या वह एक ऑफ स्पिनर के रूप में टीम में खेल रहे हैं जो बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ 4 ओवर गेंदबाजी करते हैं। यदि पंजाब की टीम की ऐसी सोच है तो फिर उन्हें विचार करना होगा। यदि नहीं तो उन्हें एक बदलाव करना चाहिए।'

आकाश चोपड़ा ने कहा, 'हार्डस विलजोन टीम में बाहर बैठे हैं, तो क्या आप उनका उपयोग करना चाहते हैं या फिर आप जॉर्डन से ही अंत में गेंदबाजी करवाना चाहते हैं। पंजाब की टीम जिमी नीशम को भी टीम में वापस ला सकती है। मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि आपको दूसरे गेंदबाज की जरूरत है क्योंकि बल्लेबाजी पंजाब की टीम के लिए अब एक मुद्दा नहीं है क्योंकि हुड्डा भी अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं।'

बता दें कि आईपीएल सीजन 13 में ग्लेन मैक्सवेल ने नौ मैचों में 11.63 की औसत से 58 रन बनाए हैं। मैक्सवेल ने इस सीजन की आठ पारियों में 1, 5, 13*, 11, 11*, 7, 10* और 0 रन बनाए हैं। गौर करने वाली बात यह है कि मैक्सवेल ने अब तक 63 गेंदों का सामना किया है और एक भी छक्का नहीं लगाया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें