आकाश चोपड़ा ने चुनी दशक की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम, टीम इंडिया के सिर्फ दो खिलाड़ियों को मिली जगह
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा समय में अपनी कमेंट्री से लोगों के दिलों में जगह बना चुके आकाश चोपड़ा ने पिछले एक दशक की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम चुनी है। हैरान करने वाली बात ये है कि इस टीम में सिर्फ एक भारतीय बल्लेबाज और एक गेंदबाज को जगह मिली है। अपनी बेस्ट टेस्ट टीम में आकाश ने ओपनर के रूप में किसी भी भारतीय को ना चुनते हुए इंग्लैंड के एलिस्टर कुक और दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला को चुना है।
इसके बाद उन्होंने आंकड़ों का हवाला देते हुए नंबर तीन पर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को जगह दी है। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को आकाश की टेस्ट इलैवन में चौथा नंबर मिला है। वहीं, न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी के स्तंभ और कप्तान केन विलियमसन को इस टीम में पांचवें बल्लेबाज के रूप में शामिल किया गया है।
आकाश चोपड़ा द्वारा चुनी गई इस टीम में छठा नाम आपको हैरान कर सकता है क्योंकि इस महान श्रीलंकाई खिलाड़ी ने पिछले एक दशक में ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली इसके बावजूद उन्हें टीम में जगह दी गई है। इस मशहूर कमेंटेटर ने छठे बल्लेबाज के रूप में श्रीलंका के महान विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा को चुना है।
वहीं सातवें नंबर पर इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को शामिल किया गया है।
अगर चार गेंदबाजों की बात की जाए तो आकाश ने भारत के रविचंद्रन अश्विन और श्रीलंका के रंगना हेराथ को दो स्पिनरों के रूप में अपनी टीम में शामिल किया है। वहीं अगर तेज गेंदबाजी की बात करें, तो दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन और इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को 11 खिलाड़ियों मे शामिल किया गया है।
आकाश चोपड़ा द्वारा चुनी गई दशक की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम
एलिस्टर कुक, हाशिम अमला, स्टीव स्मिथ, विराट कोहली, केन विलियमसन, कुमार संगकारा (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, रविचंद्रन अश्विन, रंगना हेराथ, डेल स्टेन, जेम्स एंडरसन