क्या भारत-पाकिस्तान मैच होना चाहिए? गौतम गंभीर ने दिया 2 टूक जवाब, देखें VIDEO

Updated: Sat, Oct 22 2022 10:38 IST
Cricket Image for Former Indian Cricketer Gautam Gambhir On Ind Vs Pak (Gautam Gambhir (image source: google))

Gautam Gambhir: अपकमिंग एशिया कप को लेकर बवाल मचा हुआ है। बीसीसीआई सचिव जय शाह के एशिया कप को न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने के बयान के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट को लेकर दो -टूक जवाब दिया है। जी न्यूज के साथ बातचीत के दौरान गौतम गंभीर ने साफ कहा है कि जब तक पाकिस्तान आंतकवादी एक्टिविटी बंद नहीं करता तब तक उसके साथ सीरीज नहीं खेलनी चाहिए।

पाकिस्तान को बंद करना होगा आंतकवादी एक्टिविटी: गौतम गंभीर ने कहा, 'जब तक रिलेशन बेहतर नहीं होते, जब तक पाकिस्तान आंतकवादी गतिविधियां बंद नहीं करता तब तक मुझे नहीं लगता कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज होनी चाहिए। हालांकि, ये सवाल मुझसे जरूर पूछा जाएगा कि मैं पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ कमेंट्री करता हूं। ये एक वाजिब़ सवाल है।'

पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के साथ कर चुका हूं कमेंट्री: गौतम गंभीर ने कहा, 'मैंने वकार यूनुस के साथ कमेंट्री की है वसीम अकरम के साथ कमेंट्री की है। लेकिन, वो स्टार स्पोर्ट्स के पैनल पर थे लेकिन, अगर आप मुझसे पर्सनली ये बात करें कि खेल को राजनीति से जोड़ना चाहिए तो मैं आपको बता दूं कि यहां पर मैं एक राजनेता के हैसियत से नहीं बल्कि एक भारतीय होने के नाते बैठा हूं।'

यह भी पढ़ें: हमें भारत के खिलाफ 23 अक्टूबर को नहीं खेलना चाहिए: कामरान अकमल

पाकिस्तान के साथ ना खेलने से नहीं होगा नुकसान: गौतम गंभीर ने कहा, 'जब तक हम अपने जवान अपने लोगों की सुरक्षा के बारे में ध्यान नहीं रखेंगे तब तक मुझे नहीं लगता कि किसी भी तरह से पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज होनी चाहिए। ऐसा नहीं है कि अगर हमा पाकिस्तान के साथ क्रिकेट नहीं खेलेंगे तो हमें नुकसान होगा। हम बाकी अन्य देशों के साथ क्रिकेट खेल सकते हैं।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें