विराट कोहली के बचाव में उतरे हरभजन सिंह, कहा- 'एक व्यक्ति आपको मैच नहीं जीताता'

Updated: Mon, Nov 30 2020 14:03 IST
Harbhajan Singh

पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की कप्तानी पर उठ रहे सवालों पर रिएक्ट किया है। तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया को 2-0 की अजेय बढ़त मिल चुकी है। इस मुकाबले में कोहली की टीम ऑस्ट्रेलियाई टीम से 51 रनों से हार गई। मैच के बाद हरभजन ने कोहली का बचाव किया है।

इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान हरभजन सिंह ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि कोहली कप्तानी के साथ किसी भी तरह के दबाव में हैं। मुझे नहीं लगता कि कप्तानी उनके लिए बोझ है। मुझे लगता है कि वह चुनौतियों का आनंद उठाते हैं, वह एक नेता है, जो सामने से टीम का नेतृत्व करते हैं और टीम के लिए उदाहरण प्रस्तुत करते हैं।'

हरभजन सिंह ने आगे कहा, 'मुझे नहीं लगता कि कप्तानी विराट कोहली को प्रभावित कर रही है। स्पष्ट रूप से एक व्यक्ति आपको खेल नहीं जीत सकता है। जैसा कि मैंने कहा, विश्व कप के बाद भी, आप जानते हैं कि आपके पास विराट कोहली और रोहित शर्मा हैं, जो खड़े होकर टीम को आगे ले जा रहे हैं और अधिकांश रन बना रहे हैं।'

बता दें कि दूसरे वनडे मैच में हार के साथ ही भारत का वनडे सीरीज जीतने का सपना टूट गया है। ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच कैनबरा में खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें