VIDEO: इरफान पठान पर अवैध संबंध का आरोप, बुजुर्ग दंपत्ति ने रोया दुखड़ा

Updated: Fri, May 07 2021 17:14 IST
Image Source: Twitter

पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान पर गुजरात के एक बुजुर्ग दंपत्ति ने वीडियो जारी करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। बुजुर्ग दंपत्ति का कहना है कि उनकी बहू के इरफान पठान के साथ नाजायज संबंध हैं जिसके चलते उनका बेटा और पूरा परिवार काफी दुखी है। कथित तौर पर बुजुर्ग दंपत्ति की बहू इरफान पठान की चचेरी बहन है और उनके मुताबिक शादी के पहले से ही उसके इरफान पठान के साथ संबंध रहे हैं।

वायरल वीडियो में बुजुर्ग व्यक्ति ने कहा, 'मेरा नाम सैयद इब्राहिम है। मेरे बेटे की बहू क्रिकेटर इरफान पठान के साथ चालू (संबंध) है। वो उसके साथ सोती है और ये सब खुद वो अपने मुंह से बोलती है। मेरे बेटे पर 8 दिन से दबाव डाल रही है कि जैसा है, वैसे चलने दे। हमने पुलिस में रिकॉर्डिंग तक दी लेकिन हमारी सुनवाई नहीं होती।'

बुजुर्ग ने आगे कहा, 'इरफान पठान बड़े अधिकारियों से दबाव डलवाता है। आज मेरी और मेरे परिवार की ऐसी हालत आ गई कि हम सुसाइड करना चाहते हैं।' वहीं वीडियो में महिला रोकर कहती है, 'हम अगर पुलिस स्टेशन में जाएंगे तो वहां पर हमपर ही दबाव बनाएंगे। ये लोग बहुत दबाब डालते हैं हम काफी परेशान हो गए। जब हमारी बहू यहां रहती थी तब भी वह हमें परेशान करती थी और अब भी वह हमें परेशान करती है।'

बेटे ने भी लगाए पत्नी और इरफान पठान पर आरोप: इस पूरे मामले में बुजुर्ग दंपित के बेटे का कहना है कि उसकी पत्नी और इरफान के बीच काफी पहले से संबंध हैं और शादी के बाद भी दोनों के बीच अवैध संबंध बने हुए हैं। बेटे का कहना है कि इरफान और उसकी पत्नी अक्सर वीडियो कॉलिंग करते हैं और पत्नी अक्सर इरफान के साथ चोरी-छिपे घूमने भी जाती थी। 

बता दें कि बुजुर्ग दंपत्ति के खिलाफ उनकी बहू ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने की शिकायत दर्ज करवाई है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब पुलिस इस मामले की सभी एंगल से जाँच कर रही है। वहीं इस वायरल वीडियो पर इरफान पठान या फिर उनके परिवार की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें