ट्रोलर बोला- बॉस तुम्हारे पास भी पेस नहीं थी, इरफान पठान ने कर दी बोलती बंद

Updated: Sat, Mar 13 2021 16:00 IST
Image Source: Google

सोशल मीडिया और ट्रोलिंग का काफी गहरा नाता है। क्रिकेट खिलाड़ी भी इससे अछूते नहीं हैं और अक्सर कोई ना कोई खिलाड़ी सोशल मीडिया पर ट्रोल हो जाता है। इस बीच इरफान पठान ने ट्वीट कर टीम इंडिया की हार के पीछे की वजह बताई जिसके बाद एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की थी।

वैसे तो खिलाड़ियों को कम ही ट्रोलर्स का जवाब देते हुए देखा गया है लेकिन इस बार इरफान पठान ट्रोलर को बक्षने के मूड में नहीं दिखे और उस यूजर को करारा जवाब दिया। इरफान पठान ने टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों मिली हार के बाद ट्वीट कर लिखा, 'भारत का पहला टी 20 बनाम इंग्लैंड हारने का क्या कारण था? मुझे लगता है कि 'पेस' अंतर था।'

इरफान पठान के इस ट्वीट के बाद एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा, 'बॉस पेस तो तुम्हारे पास भी नहीं थी।' पठान ने इस यूजर को जवाब देते हुए लिखा, 'आप भारत के लिए कभी नहीं खेले, फिर भी आप एक ऐसे व्यक्ति से बात कर रहे हैं जिसके पास स्विंग थी।' मालूम हो कि इंग्लैंड ने पहले टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया को 8 विकेट से हरा दिया है।

इस जीत के बाद इंग्लैंड ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। दोनों ही टीमों के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला रविवार को अहमदबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा। पहले मुकाबले में मिली हार के बाद टीम इंडिया दूसरे टी-20 मुकाबले को जीतने के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें