राहुल द्रविड़ ने अपने बेटे के साथ की क्लब मैच में बैटिंग, बाप हुआ फ्लॉप तो बेटे ने लगाई हाफ सेंचुरी

Updated: Sat, Feb 22 2025 17:46 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ भले ही 52 साल के हो गए हों, लेकिन खेल के प्रति उनका प्यार कम नहीं हुआ है। टीम इंडिया को अपनी कोचिंग के अंडर टी-20 वर्ल्ड कप जितवाने वाले द्रविड़ एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। उन्होंने अपने छोटे बेटे अन्वय (16 साल) के साथ श्री नासूर मेमोरियल शील्ड थर्ड डिवीजन गेम में बैटिंग करके सोशल मीडिया पर लाइमलाइट लूट ली।

विजया क्रिकेट क्लब (मालूर) की ओर से खेलते हुए, यंग लायंस क्लब के खिलाफ टॉस हारने के बाद उनकी टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 345-7 रन बनाए। द्रविड़ के बेटे अन्वय ने 60 गेंदों पर 58 रन बनाए, जबकि खुद द्रविड़ आठ गेंदों पर केवल 10 रन ही बना पाए। स्वप्निल येलवे ने 107 रन बनाकर अपनी टीम को एक मजबूत स्कोर दिया।

ड्रेसिंग रूम में द्रविड़ की मौजूदगी से युवा खिलाड़ी भी काफी उत्साहित दिखे। द्रविड़ के दोनों बेटों ने अपने पिता की राह पकड़ ली है और अपने खेल में आगे बढ़ रहे हैं। अपने पिता की तरह विकेटकीपर-बल्लेबाज अन्वय विजय मर्चेंट ट्रॉफी 2023-24 में राज्य के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने अंडर-16 टूर्नामेंट में चार अर्द्धशतकों के साथ पांच मैचों में 45 की औसत से 357 रन बनाए। वो विजया क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हुए अंडर-14 स्टेट लीग टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी थे।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

अन्वय के बड़े भाई समित ने भी पिछले कुछ सालों में कर्नाटक के लिए आयु-समूह टूर्नामेंट में सफलतापूर्वक कर्नाटक का प्रतिनिधित्व किया है। पिछले साल सितंबर में समित को ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ़ घरेलू सीरीज़ के लिए भारत की अंडर-19 टीम में चुना गया था। हालांकि, घुटने की चोट के कारण वो पूरी सीरीज़ में नहीं खेल पाए। अन्वय की तरह समित भी रन और विकेट लेने वालों में शामिल रहे हैं। पिछले साल कूच बिहार ट्रॉफी में उन्होंने कर्नाटक के खिताब जीतने के अभियान के दौरान आठ मैचों में 362 रन बनाए और 16 विकेट लिए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें