सचिन तेंदुलकर की 24 साल की बेटी सारा, निकल पड़ीं अपना नाम बनाने

Updated: Tue, Dec 07 2021 13:22 IST
Sachin Tendulkar and Sara (Image Source: Google)

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा ने अपने मॉडलिंग करिअर की शुरुआत कर दी है। सारा एक मशहूर क्लॉथिंग ब्रांड के विज्ञापन में नजर आई हैं। सारा तेंदुलकर ने खुद इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में सारा बला की खूबसूरत लग रही हैं।

सारा तेंदुलकर के साथ इस वीडियो में दो अन्य मॉडल भी नज़र आ रही हैं। इससे पहले कंपनी की ओर से भी सारा को लॉन्च करते हुए फोटो तस्वीर भी शेयर की गई थी। सारा का नाम सचिन के नाम से जाना जाता है लेकिन इस वीडियो को देखकर साफ पता चलता है कि वह अपनी एक अलग पहचान बनाने की दिशा में निकल पड़ी हैं।
 
सारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतीं है, उनके इंस्टाग्राम पर 1.5 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। सारा के भाई, अर्जुन तेंदुलकर भी क्रिकेट में अपना नाम बनाने की कोशिश कर रहे हैं। अर्जुन पहले ही मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं और वह पिछले सीजन आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा भी थे।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sara Tendulkar (@saratendulkar)

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

आपको बता दें सचिन तेंदुलकर क्रिकेट से 8 साल पहले अलविदा कह चुके हैं और अभी तक वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर हैं। फिलहाल कोई भी खिलाड़ी उनके 100 शतकों के रिकार्ड के आस पास भी नहीं भटक रहा हैं। मौजूदा खिलाड़ियों की बात करें तो विराट कोहली उनसे दो स्थान पीछे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें