पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दी पृथ्वी शॉ को सलाह, कहा-'सहवाग को अपना रोल मॉडल बनाओ'

Updated: Sun, Nov 01 2020 16:00 IST
Prithvi Shaw

IPL 2020: पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इस बीच संजय मांजरेकर ने ट्वीट कर दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को सलाह दी है। पृथ्वी शॉ आईपीएल सीजन 13 में खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं और पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी वह ट्रेंट बोल्ट की गेंद को पुल करने के चक्कर में अपना विकेट गवा बैठे थे।

संजय मांजरेकर ने ट्वीट कर लिखा, 'प्रिय पृथ्वी शॉ, कोशिश करो कि असंभव शॉट्स मत खेले क्योंकि हर गेंद को पुल करना अंसभव है। वीरेंद्र सहवाग को अपने रोल मॉडल के रूप में रखो और देखो कि कैसे वह केवल उन शॉट्स को खेलते थे जिनमें उन्हें पुल करने की क्षमता पर पूरा आत्मविश्वास होता था।'

पृथ्वी शॉ ने आईपीएल सीजन 13 में अबतक कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। शॉ ने अबतक खेले गए 11 मैचों में 219 रन बनाए हैं जिनमें 2 बार वह 0 पर भी आउट हो चुके हैं। दिल्ली कैपिटल्स के लिए सलामी बल्लेबाजी की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है। पृथ्वी शॉ की जगह टीम ने रहाणे को भी ओपनिंग का मौका दिया था लेकिन वह भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम को आरसीबी के खिलाफ करो या मरो का मुकाबला 2 नवंबर को खेलना है। ऐसे में दिल्ली की टीम को उम्मीद होगी कि उनके सलामी बल्लेबाज टीम को अच्छी शुरुआत दे सकें ताकि मध्यक्रम के बल्लेबाजों पर ज्यादा दबाव न बने और दिल्ली की टीम इस मुकाबले को जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सके। दिल्ली की टीम के 13 मैचों में 14 अंक हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें