ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टेस्ट टीम में केएल राहुल के सिलेक्शन पर भड़के पूर्व भारतीय क्रिकेटर, कहा-'IPL प्रदर्शन के आधार पर...'
India vs Australia 2020: पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। इस बीच मांजरेकर ने ट्वीट कर ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टेस्ट टीम में केएल राहुल (KL Rahul) के सिलेक्शन पर सवाल उठाए हैं। संजय मांजरेकर ने ट्वीट कर लिखा, 'जब आप IPL प्रदर्शन के आधार पर टेस्ट के लिए किसी खिलाड़ी का चयन करते हैं तब फिर आप एक बुरी मिसाल पेश कर रहे हैं। खासकर अगर खिलाड़ी अपने पिछले कुछ टेस्ट में बुरी तरह से असफल रहा हो।'
संजय मांजरेकर ने आगे लिखा, 'चाहे वह खिलाड़ी सफल हो या असफल यह अप्रासंगिक है। ऐसे चयन रणजी में प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों को डिमोटिवेट करेगा।' केएल राहुल ने अपना आखिरी टेस्ट अगस्त 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। वह टीम से बाहर किए जाने से पहले खराब फॉर्म से गुजर रहे थे। संजय मांजरेकर ने एक अन्य ट्वीट में केएल राहुल द्वारा खेली गई आखिरी 5 टेस्ट सीरीज के आकड़ों के बारे में बताया जिसे देखकर साफ पता चलता है कि केएल राहुल टेस्ट टीम से बाहर होने से पहले कितनी खराब फॉर्म में थे।
केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7.1, इंग्लैंड के खिलाफ 29, वेस्टइंडीज के खिलाफ 18, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10.7 की औसत से रन बनाए थे। संजय मांजरेकर ने लिखा, 'मैं कहता हूं कि आईपीएल और सफेद गेंद के प्रदर्शन के आधार पर टेस्ट टीम में मौका पाना भाग्य की बात है। लेकिन अब बस उम्मीद है कि वह इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाएं। उन्हें शुभकामनाएं।'
बता दें कि भारत को नंवबर माह के अंत में ऑस्ट्रेलिया में जाकर 3 टी-20, 3 वनडे और 4 टेस्ट मैच खेलने हैं। वनडे और टी-20 सीरीज के लिए केए राहुल को उपकप्तान बनाया गया है। वहीं टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हो चुके हैं। रोहित पर बीसीसीआई की मेडिकल टीम नजर रखे हुए है। फिट होने पर वह टीम में शामिल हो सकते हैं।