पाकिस्तान प्रेमी कहे जाने पर वसीम जाफर ने बिन बोले कर दी ट्रोलर की बोलती बंद
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बाद इंग्लैंड ने भी सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया। पाकिस्तान क्रिकेट खिलाड़ियों और फैंस के दिलों में मातम पसरा हुआ है। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने ट्वीट कर पाकिस्तान की हालत पर दुख प्रकट किया है।
वसीम जाफर के ऐसा करने पर एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की जिसपर जाफर ने अपने जवाब से यूजर की बोलती बंद कर दी है। वसीम जाफर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड से नाराज होने की वाजिब वजह हैं। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज ने कोविड काल में इंग्लैंड का दौरा तब किया था जब कोरोना वैक्सीन भी नहीं आई थी।'
वसीम जाफर ने आगे लिखा, 'इंग्लैंड का पाकिस्तान और वेस्टइंडीज दोनों पर बहुत कुछ बकाया है। इतना कि कम से कम ईसीबी दौरा तो रद्द नहीं कर सकता था।' एक यूजर ने जाफर को ट्रोल करते हुए लिखा, 'वसीम भाई वही हैं जो भारत पाकिस्तान के मैच में खेल भावना के नाम पर पाकिस्तान को चीयर करते हैं।'
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
हालाँकि, पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने बिना कुछ कहे उस यूजर की बोलती बंद कर दी। वसीम जाफर ने 2007 में भारत और पाकिस्तान के बीच कोलकाता टेस्ट का स्कोरबोर्ड शेयर किया। जाफर ने इस मैच में शानदार 202 रन बनाए थे। जाफर ने अपनी इस पारी का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया था।