ब्रेंडन मैकुलम ने चुनी अपनी ऑल-टाइम इलेवन, केवल 1 भारतीय को दी जगह

Updated: Tue, Jun 15 2021 17:18 IST
Image Source: Google

न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम ने अपने पंसदीदा प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया था। ब्रेंडन मैकुलम जो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे उनकी पंसदीदा प्लेइंग इलेवन में भी कुछ ऐसे ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजों की झलक देखने को मिलती है। मैकुलम ने अपनी टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल को शामिल किया है।

वहीं टीम इंडिया से केवल एक ही खिलाड़ी ब्रेंडन मैकुलम की प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो पाया है। टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ब्रेंडन मैकुलम की प्लेइंग इलेवन में क्रिस गेल के साथ बतौर ओपनर शामिल हैं। सचिन तेंदुलकर वनडे और टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

वहीं ब्रेंडन मैकुलम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में केवल 2 न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को जगह दी है। ब्रेंडन मैकुलम ने सबसे ज्यादा भरोसा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर दिखाया है। ब्रेंडन मैकुलम की टीम में रिकी पॉटिंग और शेन वॉर्न समेत 4 ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं।

कुछ इस तरह से नजर आती है ब्रेंडन मैकुलम की ऑल टाइम इलेवन: क्रिस गेल (वेस्टइंडीज), सचिन तेंदुलकर (भारत), रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया), , ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज), विव रिचर्डस (वेस्टइंडीज) जैक्स कैलिस (दक्षिण अफ्रीका), एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया), टिम साउदी (न्यूजीलैंड), शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया), ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड), मिचेल जॉनसन (ऑस्ट्रेलिया)

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें