सनराइजर्स हैदराबाद को तगड़ा झटका, IPL 2025 से पहले ये दिग्गज खिलाड़ी हुआ टीम से अलग

Updated: Thu, Oct 17 2024 09:11 IST
Image Source: Twitter

साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) ने ऐलान किया है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में बतौर गेंदबाजी कोच सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के साथ नहीं रहेंगे। हालांकि स्टेन ने कहा है कि वह एसए टी-20 लीग में सनराइजर्स ईस्टर्न केप में अपनी कोचिंग की भूमिका निभाते रहेंगे। बता दें कि यह भी सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी की ही टीम है। 

स्टेन ने एक्स (पहले ट्विटर) पर अपनी पोस्ट में लिखा, : मैं सनराइजर्स हैदराबाद का बहुत शुक्रिया करना चाहूंगा, आईपीएल में कुछ सालों के लिए गेंदबाजी कोच की मेरी भूमिका के लिए हैं, दुर्भाग्यवश आईपीएल 2025 में मैं वापस नहीं लौट पाउंगा। हालांकि, मैं यहां साउथ अफ्रीका में SA20 में सनराइजर्स ईस्टर्न केप के साथ काम करना जारी रखूंगा।” 

बता दें कि स्टेन निजी कारणों के चलते आईपीएल 2024 में भी टीम के साथ नहीं जुड़ पाए थे। जिसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर जेम्स फ्रेंकलिन को गेंदबाजी कोच नियुक्त किया था, हेड कोच डेनियल विटोरी के साथ काम करने के  लिए। 

41 साल के स्टेन आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, सनराइजर्स और गुजरात लायंस के लिए बतौर खिलाड़ी खेल चुके हैं। वह आईपीएल 2020 में आखिरी बार आरसीबी के लिए इस टूर्नामेंट में खेले थे।  इसके बाद वह 2022 आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी कोच बने। उमरान मलिक समेत टीम के अन्य कई गेंदबाजों ने अपनी गेंदबाजी में सुधार के लिए स्टेन को श्रेय भी  दिया। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल 2024 में फाइनल तक पहुंची थी। पिछले साल विटोरी-फ्रैंकलिन की जोड़ी के साथ मिली सफलता को देखते हुए सनराइजर्स अपने कोचिंग स्टाफ को बरकरार रखने पर विचार कर सकते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें