VIDEO: 2 बाइक सवार लड़कों ने बीच सड़क, सरफराज अहमद के बच्चे के सामने उड़ाया उनका मजाक

Updated: Sun, Sep 12 2021 18:00 IST
Sarfaraz Ahmed troll

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) को उनके रिहायशी इलाके में रहने वाले स्थानीय लड़कों द्वारा क्रिकेट सीरीज में खेलने का प्रस्ताव मिला है। सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सरफराज अहमद को बाइक पर अपनी बच्चे के साथ जाते हुए देखा जा सकता है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि सरफराज अहमद बड़े ही आराम से टोपी लगाकर भीड़-भाड़ वाले इलाके में जा रहे होते हैं। इसी दौरान बाइक सवार दो लड़के उनके पास आते हैं और उनसे मजे लेते हुए कहते हैं कि अब इंटरनेशनल क्रिकेट तो आपको खेलना है नहीं चलो हमारे साथ ही मिलकर कॉलोनी में क्रिकेट सीरीज खेल लो।

लड़कों को वीडियो में सरफराज से कहते हुए सुना गया, 'सैफी भाई सीरीज खेलें क्या? न्यूज़ीलैंड के लिए तो पाकिस्तान टीम का स्कवॉड गया, अब आप स्टार ग्राउंड आ जाईए हम सीरीज़ खेलते हैं।' लड़कों को ऐसा कहते हुए सुनने के बाद सरफराज अहमद हंसकर कहते हैं, 'अब यही रह गया है बस।'

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बता दें कि सरफराज अहमद को न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI और T20I टीम से बाहर कर दिया गया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए घोषित T20I टीम वही है। जो इंग्लैंड के खिलाफ और T20 विश्व कप में पाकिस्तान के लिए खेलेगी। इस टीम मे सरफराज अहमद के अलावा शोएब मलिक को भी जगह नहीं मिली है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें